*एस.आर. समूह के संस्थानों ने कम्प्यूटर साइंस और आईटी इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए लॉजिकप्रो इन्फोसिस्टम्स द्वारा आयोजित वेब डिजाइनिंग वर्कशॉप में सीखा और अनुभव साझा किया।*
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने कंप्यूटर साइंस और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए वेब डिज़ाइनिंग पर लॉजिकप्रो इन्फोसिस्टम्स द्वारा एक वर्कशॉप आयोजित किया। यह वर्कशॉप 2 दिनों तक चला जिसमें वेब डिज़ाइनिंग के कई पहलुओं पर चर्चा की गई, जैसे कि 1. वेबसाइट डिज़ाइनिंग का परिचय, 2. एचटीएमएल, 3. सीएसएस, 4. जावास्क्रिप्ट, और 5. ग्रोसरी स्टोर वेबसाइट परियोजना।
इस वर्कशॉप में लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। कंपनी की ओर से इस वर्कशॉप में कृष्णा एम. पांडेय - निदेशक, धीरज जैसवाल - सॉफ़्टवेयर डेवेलपर, अंशुमान मनी त्रिपाठी - सॉफ़्टवेयर डेवेलपर, रवि कांत शुक्ला - बिजनेस डेवेलपमेंट मैनेजर इसमें शामिल थे।
एस आर संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान(एमएलसी) ने छात्रों से कहा की आपके तकनीकी ज्ञान हेतु संगोष्ठी की अनिवार्यता है जो एस आर इंस्टिट्यूट हर वर्ष आपको करवाता है,आपकी क्षमता बढ़ाने के लिया। संस्थान के निदेशक डॉ डी0पी0 सिंह ने आये हुआ सभी अथितियो को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know