जलालपुर,अंबेडकर नगर । भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में जलालपुर नगर के सभी शक्ति केंद्रों के समस्त बूथो पर शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं बूथ प्रभारियों के मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को जनता संग सुन देखा गया। भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने मन की बात सुनने के बाद बताया कि पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण मन की बात के 108 वें संस्करण के दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में देशवासियों को साल 2024 को लेकर शुभकामनाएं दी। ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष, हमारे देश ने, कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेंटम को बनाए रखना है. उन्होंने कहा, "हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है। इसलिए 'मन की बात' का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है . जलालपुर देहात में नगर बबलू त्रिपाठी, सुरेश गुप्त के नेतृत्व में, फरीदपुर में विक्की गौतम, विक्रम गौतम, दिलीप यादव के नेतृत्व में , जलालपुर प्रथम में आशीष सोनी के नेतृत्व में , जलालपुर मध्य में शीतल सोनी, आशाराम मौर्या एवं विकास निषाद,अजीत निषाद के नेतृत्व में वाजिदपुर में देवेंद्र मिश्र, निपेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र शिल्पी ,डॉ महेंद्र प्रताप चौहान उस्मापुर में संदीप गुप्ता, रामवृक्ष भार्गव समेत विभिन्न शक्ति केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना।इस मौके पर विभिन्न बूथों पर डेविड गोरे, कृष्ण गोपाल गुप्ता, दीपक गोयल,अली मेंहदी,,आनंद जायसवाल,शिवम आर्या,सतनाम सिंह, गोलू जयसवाल, मनोज पांडे, विनोद कुमार, प्रेमचंद, सिद्धू निषाद, दिनेश जायसवाल दीपचंद जायसवाल, महेश जैसवाल, राजू नयन चौरसिया आदि मौजूद रहे । वही बीके मैरिज हॉल के विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र व नगर मंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं संग मन की बात को सुना गया.
आम जनमानस संग भाजपाईयों ने सुनी पीएम की मन की बात
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know