जौनपुर। बुआई पर पड़ रही डीएपी की कालाबाजारी भारी
जौनपुर। रबी सीजन में गेहूं की बुआई के साथ ही किसानों को डीएपी संकट से जूझना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर डीएपी गायब बताई जा रही है। फुटकर उर्वरक विक्रेताओं ने भी स्टॉक छिपाकर डीएपी की कालाबाजारी शुरू कर दी है। जिले में उर्वरकों के दर्जनों थोक और सैकड़ो फुटकर विक्रेता हैं।
इसके अलावा किसान सहकारी सहकारी समितियां हैं। समितियों के स्तर से करीब डीएपी का वितरण होने के बाद वहां स्टॉक खत्म होते ही बाजार में भी डीएपी का संकट गहराने लगा। कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा हवाई साबित हो रहा है। बाजार में डीएपी के कृत्रिम अभाव के कारणों की जांच के लिए फुटकर उर्वरक प्रतिष्ठानों पर स्टॉक निरीक्षण अभी तक नहीं किया गया। अधिकारियों की लापरवाही के चलते विक्रेता मनमानी पर उतारू हैं। अनेक खाद विक्रेता इफको का डीएपी बैग 1500 रुपये में बेच रहे हैं, जबकि उसका मूल्य 1350 रुपये नियत है। कई उर्वरक विक्रेताओं को समितियों से मिलने वाली इफको डीएपी और यूरिया खाद बेचने का लाइसेंस प्राप्त है। ऐसे विक्रेताओं ने सहकारिता डिपो से प्राप्त डीएपी का स्टॉक कागजों में निल करके उसका भंडारण कर लिया है। किसानों ने गेहूं और आलू की बुआई के लिए खेत तैयार कर लिए हैं, लेकिन डीएपी नहीं मिलने से परेशान कुछ किसान यूरिया, पोटाश आदि मिलाकर काम चला रहे हैं। तमाम किसान इस उम्मीद से बुआई नहीं कर रहे हैं कि जल्द डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। इफको के बिक्री केंद्रों समेत कई समितियों पर भी डीएपी उपलब्ध नहीं है। किसी भी समिति पर खाद नहीं होने का दुकानदार सीधा लाभ उठा रहे हैं। किसान महंगी खाद खरीदने पर भी खामोश हैं क्योंकि उन्हें आगे भी खाद की जरूरत पड़ेगी। इसलिए दुकानदारों की हर शर्त मानने को मजबूर हैं। कोई दुकानदार खाद के साथ बीज, सल्फर या नैनो यूरिया दे रहा है तो कोई इन चीजों के बगैर डीएपी बैग 1600 रुपये तक बेच रहा है। जिले में गेहूं की बुआई के दौरान डीएपी के लिए भटक रहे किसानों की समस्या दूर कराने को जनप्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे है। डीएपी की ओवररेटिंग की किसानों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए ऐसा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसानों का दोहन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्यवाही न करना उनकी मिली भगत को उजागर करता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know