राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।मोतीझील स्थित श्रीराधा उपासना कुंज में ब्रज अकादमी के तत्वावधान में ब्रज के प्रख्यात संत श्रीपाद बाबा महाराज का 27 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव महंत बाबा संतदास महाराज के पावन सानिध्य में
अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है। महोत्सव का शुभारंभ प्रातःकाल संत शिरोमणि श्रीपाद बाबा महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पूजन - अर्चन के साथ किया गया।तत्पश्चात् भक्त-भगवंत अर्चा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रीराधा उपासना कुंज के महंत बाबा संतदास महाराज ने कहा कि
संत श्रीपाद बाबा महाराज श्रीधाम वृंदावन, ब्रज संस्कृति एवं ब्रजवासियों के परम हित चिंतक थे।उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन इन्हीं की सेवा व संरक्षण के लिए समर्पित किया।ऐसे दिव्य संत को हम बारंबार प्रणाम करते हैं।
पूज्य बाबा महाराज की शिष्या व ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया ने कहा कि हमारे सदगुरुदेव श्रीपाद बाबा महाराज अत्यंत सेवाभावी व नि:स्पृह संत थे।वे पूर्ण समर्पण के साथ निर्धन, निराश्रित व दीन- दुखियों की सेवा करते थे।उन जैसी विभूतियों का तो अब युग ही समाप्त होता चला जा रहा है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि संत प्रवर श्रीपाद बाबा महाराज अनेकानेक सद्गुणों की खान थे।हम लोग यदि उनके किसी एक गुण को भी अपने जीवन में धारण कर लें,तो हमारा कल्याण हो सकता है।
इस अवसर पर स्वामी महेशानंद सरस्वती महाराज,  ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, प्रमुख शिक्षाविद डॉ. चंद्रप्रकाश शर्मा,डॉ. रामदत्त मिश्रा, संत सेवानंद ब्रह्मचारी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, पिंकी माथुर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सायं को श्रीधाम वृन्दावन की प्रख्यात रासमंडली के द्वारा रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने