राजकुमार गुप्ता बलदेव;- लाख दावे के बाद भी अघोषित बिजली कटौती जारी है। भाकियू चढूनी के मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा है कि किसान से लेकर व्यापारियों में अघोषित कटौती एवम् कर्मचारी आधिकारियों की कार्यशैली से आक्रोश है। भाकियू चढूनी बड़े आंदोलन की तैयारी में है। प्रदेश महासचिव डा सतीश, मंडल उपाध्यक्ष राधे लाल सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार, गौरव तोमर, श्यामवीर सिंह सिकरवार, डा रमेश चंद्र सिकरवार ने कहा कि महावन फर्स्ट से जुड़े दर्जनों गांवों की बिजली पिछले 24 घंटे से खराब है। कोई सुनने बाला नहीं है। महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने के बाद जेई , एसडीओ सियूजी फोन तक नहीं उठाते, कभी फोन उठा भी लें तो लोगों से ढंग से बात नहीं करते, आजादी के 76 सालों बाद भी किसानों की दुश्वारियां कम नहीं हो रहीं हैं। मनमानी, भ्रटाचार से आम आदमी दुखी है। फॉल्ट के नाम पर दिन में कई कई घंटे बिजली कटौती की जा रही है। जिससे किसान फैसलों में समय पर पानी नहीं लगा पा रहे हैं। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है। बिल्ला सिंह सिकरवार, कुंत भोज रावत, नरेंद्र उपाध्याय, चौधरी हीरा सिंह, हरिपाल सिंह परिहार, हरिओम सिंह परिहार, राम प्रकाश पुजारी, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, मनोज, हेमराज, भुल्ली सिंह उर्फ मान सिंह, संदीप कुमार, ओमवीर सिंह मास्टर, छत्रपाल सिंह सिकरवार, मेहताब सिंह , अमर सिंह प्रधान, गुड्डू सरपंच, संजय सरपंच, सोनवीर सिंह आदि ने रोष जताया है।
अघोषित विद्युत कटौती से हाल बेहाल किसानों में आक्रोश, बड़े आंदोलन की तैयारी में भाकियू चढूनी : रामवीर सिंह तोमर
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know