रिपोर्ट शोभित अवस्थी


पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी व एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ अंकित मिश्रा के निर्देशन में कोतवाल डीके सिंह के नेतृत्व में सवायजपुर पुलिस ने चर्चित सराफा वेबसाइट से हुई लूट का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी में खुलासा करते हुए बताया कि शातिर लुटेरों के गैंग का भांडाफोड कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुये आभूषण, लूट की मोटरसाइकिल, नगदी व 02 अवैध शस्त्र बरामद किए गए। आर्यन यादव पुत्र रावेन्द्र सिंह निवासी मेन मार्केट , कैफियात पुत्र फारुख निवासी पुराने अस्पताल के पास अफरोज उर्फ फाइटर पुत्र मोमीन पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर चौधरियापुर घोड़ीथर के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है है। थाना सवायजपुर में उमेश यादव पुत्र स्व० रामस्वरुप निवासी ग्राम औहदपुर से अपनी मोटरसाइकिल पर कस्बा सवायजपुर स्थित अपनी सर्राफ की दुकान पर जाते समय ग्राम हडहा थाना सवायजपुर के निकट 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके सिर पर क्रिकेट बैट मारकर उनसे सोने-चांदी के आभूषण, कागजात, 20,000 रुपये नगदी व मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए। सवायजपुर पुलिस ने लुटेरों के पास से 25 जोडी पायल, 02 गले की चैन, 08 सेट बिछिया, 12 अदद बच्चो के खडुए, एक कमर बिछुआ (सफेद धातु), एक माँगबेंदा, 01 नाक की बाली व दो नाक के फूल (पीली धातु, एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व 5700 रुपये नगदी बरामद किये है।पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि उमेश यादव के सिर पर क्रिकेट बैट से प्रहार कर उनसे यह मोटरसाइकिल एवं एक बैग (जिसमे आभूषण व 20,000 रुपये) छीनकर मौके से फरार हो गए थे बरामद नगद धनराशि को आपस में बांट लिया गया था। वह लोग बचे हुए आभूषणों को बेचने जा रहे थे। निशादेही पर घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बैट को निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के किनारे गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने