मथुरा। वृंदावन शोर सैया हॉस्पिटल में गांव दतिया गोवर्धन रोड निवासी उर्मिला ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पुत्र राहुल और पुत्रवधू पूजा केडी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर गए वहां अस्पताल वालों ने इमरजेंसी में भर्ती तो कर लिया जब आयुष्मान कार्ड दिखाए तो उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड से इलाज यहां नहीं होता है यहां पैसे से इलाज होता है आयुष्मान कार्ड के लिए रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल या सौर सैया हॉस्पिटल वृंदावन जाये राहुल और पूजा अपनी मां को लेकर शोर सैया हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचे राहुल ने बताया की अस्पताल वालों ने कागज पर उनके साइन करवा कर कहा कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है तुम अपनी मर्जी से अपनी मां को ले जा रहे हो रास्ते में अगर कोई घटना हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी बीमार मां को लेकर बेटा राहुल पुत्रवधू पूजा ने शोर सैया हॉस्पिटल वृंदावन में अपनी मां को भर्ती कराया उन्होंने आरोप लगाया की आयुष्मान कार्ड से केवल ऑपरेशन होता है बाकी जो बीमारियां में पैसा लगता है शोर सैया हॉस्पिटल में दवा लेने आए कोसीकला के रामकुमार और उनकी पत्नी गीता देवी ने भी कहा की आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिल पा रहा है जनता को 5 लाख का इलाज फ्री होने का दावा किया जाता है जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।योगी और मोदी की लाभकारी योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।
आयुष्मान कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा इलाज पीड़ितों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know