उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर पुरे चेतयवा में कोटेदार के रवैए से परेशान काट धारकों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत इटई रामपुर पुरे चेतयवा के कोटेदार प्रभावती द्वारा मनमानी ढंग से खाधान्न का वितरण किया जा रहा है। जिससे कार्ड धारकों को पुरे पुरे दिन लाईन लगाकर खड़ा रहना पड़ता है।कार्ड धारक राम उजागर, नूरूल हसन, राम भवन, मोहम्मद सिद्दिकी, सागर, श्याम कला, मोहम्मद शाकिर हुसैन खां, जखीरा, शान्ती देवी, विमला देवी, आलिया, प्रभावती, चिकना, लक्ष्मी देवी, चन्दा देवी आदि ने बताया कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारको से दो से तीन किलो चावल व गेहूं कम दिया जाता है। वहीं पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को मिलने वाला चीनी अपने मनमाने ढंग से महीने दो महीने में एक आधा किलो दे दिया जाता है। जहां तक फिंगर लगाने का सवाल उठता है, तो कोटेदार द्वारा बताया जाता है, कि यदि प्रत्येक महीने फिंगर नहीं लगाओगे तो आप को राशन मिलना बंद हो जायेगा।इस तरह के बातों को सुनकर मजबूरन राशन कम मिले या ज्यादा इस पर सवाल भी नहीं किया जा सकता। वहीं पर राशन वितरण का सवाल है, कि पुरे दिन में डेढ़ से दो घण्टे कार्ड धारकों की भीड़ इकट्ठा करने के बाद ही वितरण किया जाता है।
कोटेदार के इस रवैए में यह भी शामिल हैं, कि वितरण के समय एक नाबालिग लडका तौल माफ करने वालों के साथ फिंगर मशीन के साथ रहता है। वहीं पर जिम्मेदार कोटेदार अनुपस्थिति रहती है कार्ड धारकों ने कोटेदार के कृर्ति से क्षुब्ध होकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know