*संदिग्ध गतिविधि/ तस्करी/वन-कटान की रोंकथाम व शांति सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु इण्डो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती थानों की पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ की गयी गोष्ठी*

      पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* निर्देशन में  थाना को0 जरवा क्षेत्र अन्तर्गत इण्डो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती थानों की पुलिस टीम द्वारा सीमावर्ती ग्राम के ग्रामीणों के साथ ग्राम सुरक्षा समिति बैठक की गई। इस दौरान उनकी समस्या व सुझाव को सुना गया, साथ ही निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
 ग्राम वासियों से सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्ति के सीमा पार कर आवागमन करने व किसी संदिग्ध वस्तु के पाए जाने , मानव तस्करी, स्वापक औषधि/मादक पदार्थों की तस्करी/वन्यजीवों की तस्करी व वन कटान पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई तथा आपातकालीन स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर, थाने, 112, पर काॅल कर सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी दी गई।
इस दौरान सभी को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासन के नम्बरों के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक करना ।

इस दौरान बार्डर थानों की पुलिस व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा बार्डर के गांवों/कस्बों/ पगडंडियों आदि जगहों पर पैदल गस्त किया गया।

   हिंदी संवाद न्यूज़ से
  वी. संघर्ष की रिपोर्ट
      बलरामपुर। 


    *बलरामपुर*👇🏼

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने