उतरौला(बलरामपुर) शनिवार को उतरौला के एम जे एक्टिविटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में डायरेक्टर सैयद समीर रिजवी की देखरेख में भव्य बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले में सोडा ड्रिंक, भेलपुरी, पॉपकॉर्न, कॉटन कैंडी, समोसा, मटर, चाय, वेज रोल, फीड द क्लाउन , पजल, व बजर गेम, फ्राइड राइस, चाउमीन, सैंडविच, कॉफी, छोला भटूरा, रबड़ी जलेबी, शाही टुकड़ा, गाजर हलवा,  मोमोज, गुलाब जामुन, पानी पुरी, दही पुरी, चाट पापड़ी, पकोड़ा, मूर्ति पेंटिंग, यूटेंसिल्स, फ्रेंच फ्राई, ड्राई फ्रूट, मैगी, हिट एंड विन, बैलून शूटिंग, ग्लास पिरामिड थ्रो, मिकी माउस, ट्राई योर लक, समेत लगभग 30 काउंटर लगाए गए थे।
सभी काउंटर पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पकवान, व्यंजन व फास्ट फूड का विक्रय किया जा रहा था। बाल मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। टोकन काउंटर से टोकन खरीद कर अभिभावक एवं बच्चे स्वादिष्ट पकवान व अन्य व्यंजनों का आनंद ले रहे थे। डायरेक्टर समीर रिज़वी ने बताया कि भव्य बाल मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन, छुपी प्रतिभा, कला व आत्मनिर्भर के तहत स्वरोजगार करने के अवसर तलाश करना। भव्य बाल मेला आयोजन में प्रधानाचार्य हिमांशुधर द्विवेदी, सिज्जू रिज़वी, फसीहुद्दीन खान, कायम मेहंदी, मीसम अब्बास,अवधेश श्रीवास्तव, हर्षिता, प्रिंस कुमार मिश्रा,आशुतोष, रविंद्र कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
 पूर्व चेयरमैन अनूप चंद गुप्त, प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, साजिदा इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ एहसान खान, स्कॉलर एकेडमी के प्रबंधक असलम शेर खान, एच आरए इंटर कॉलेज के प्रबंधक अंसार खान, इमानुएल चर्च स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष विक्टर,  एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोगों ने भव्य बाल मेले का आनंद लिया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने