उत्तर प्रदेश //शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए भारत की इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) और अफ्रीकी महाद्वीप के देश केन्या की ओपन यूनिवर्सिटी केन्या ओपन यूनिवर्सिटी (ओयूके) के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इससे जहां शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, वहीं विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और करियर संबंधित कई अवसर भी पैदा होंगे। ये जानकारी इग्नू की वरिष्ठ निदेशक क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र लखनऊ डॉ मनोरमा सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि समझौता हस्ताक्षर केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुटो और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष हुए। एमओयू के अनुसार, केन्या ओपन यूनिवर्सिटी और इग्नू विभिन्न डोमेन में सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं। केन्यायी प्रतिनिधियों ने इग्नू के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन सेंटर (ईएमपीसी) का भी दौरा किया और इग्नू की इस पहल की सराहना की। इग्नू और केनिया के मुक्त विश्वविद्यालय के बीच यह सहयोग शिक्षा को आगे बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और विकासशील देशों में छात्रों के लिए अवसर पैदा करेगा।
इस पर इग्नू अध्ययन केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक शुक्ला ने हर्ष व्यक्त किया और कहा की दोनों विश्वविद्यालय साथ में मिलकर एक दूसरे के रिसर्च  कार्यों को साझा करेंगे, जिससे दोनों विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ होगा और समझौते के अंतर्गत इग्नू और ओयूके दोनों मिलकर शिक्षा को सुविधाजनक बनाने का काम करेंगे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने