औरैया // 50 शैया जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड बैंक को संचालित कराए जाने के लिए लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने में अधिकारी जुटे हैं शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण कर पूर्व की चिंहित खामियों को परखा जिसमें काफी खामियां दूर पायीं कहा कि शेष खामियां दूर होते ही केंद्रीय टीम के साथ निरीक्षण कर ब्लड बैंक के लाइसेंस की समस्या को दूर कराया जाएगा,लगभग 10 सालाें से समस्या से जूझ रहे ब्लड बैंक को संचालित कराए जाने को लेकर तत्कालीन सीएमएस डॉ.राजेश मोहन गुप्ता के प्रयासों के चलते काफी खामियों को दूर किया गया था उनके स्थानांतरण के बाद अब सीएमएस डॉ.मंजू सचान पर ब्लड बैंक के संचालन कराए जाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं ब्लड बैंक जल्द से जल्द शुरू हो, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं, शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर ज्योत्सना आनंद ने 50 शैया युक्त जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने पूर्व की खामियों को देखते हुए काफी हद तक खामियों को दूर पाया इस दौरान ड्रग इस्पेक्टर ने कंपोनेंट रूम में लगे पंखे हटवाकर तीन एसी लगवाने, विद्युत आपूर्ति के लिए अतिरिक्त पावर सप्लाई बोर्ड लगवाने, एक स्लाइडिंग दरवाजा, आटोमेटिक जनरेटर लगवाने के लिए कहा। पैथोलाॅजिस्ट डाॅ. श्वेता दंदेलिया ने बताया कि ब्लड बैंक के लाइसेंस नवीनीकरण के लिए टीम की ओर से बताई गई खामियों को दूर किया जा रहा ब्लड बैंक संचालन के लिए जरूरी स्टाफ में मेडिकल आफीसर, लैब टेक्नीशियन, टेक्निकल सुपरवाइजर के पद रिक्त हैं। सीएमएस डाॅ. मंजू सचान ने बताया कि स्टाफ की कमी के लिए सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा जिससे लाइसेंस नवीनीकरण की लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी हो सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने