औरैया // जिले में उत्पादित देशी घी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जिला वासियों ने जिले के देशी घी को जीआई टैग बस्तु का दर्जा दिए जाने की मांग की है औरैया जिले में उत्पादित देशी घी प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना में चयनित है, उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा प्रदेश है जिला औरैया देशी घी के लिए प्रसिद्ध है वैदिक काल से आज तक देशी घी की अच्छे स्वास्थ्य के साथ पूजा अर्चना में बड़ी मान्यता रही है छोटे किसान गाय भैंस पालकर देशी घी को तैयार करके अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने एक जिला एक उत्पाद नीति के तहत औरैया जिले के देशी घी का चयन किया है,जिले में उत्पादित घी को देश विदेश तक पहुंचाने एवं संबंधित उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत देशी घी को चुना गया है देशी घी के उत्पादन एवं व्यापार को मजबूती देने के साथ देश विदेश तक औरैया के देशी घी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जिले के देशी घी को जीआई टैग यानि जियोग्राफिकल इंडीकेशन टैग का दर्जा दिया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know