औरैया // सहारा इंडिया में वर्षों से फंसे पैसे के लिए सहारा रिफंड पोर्टल पर किए गए आवेदन जी का जंजाल बन गए हैं पैंतालीस दिन बीतने के बाद खाता धारकों के मोबाइल पर कमियों का मैसेज भेजा जा रहा है वहीं दिए गए टोल फ्री नंबर पर भी कोई जवाब न मिलने से खाताधारक बेहद परेशान हैं और जनसेवा केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं,फफूंद कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों ने बचत के उद्देश्य से सहारा समूह की सहारा क्रेडिट कॉरपोरेशन, सहारायन यूनिवर्सल पर्पज सोसाइटी, हमारा इंडिया क्रेडिट सोसाइटी और स्टार्स मल्टीपर्पज सोसाइटी में लाखों रुपए जमा किए थे सहारा समूह के जमाकर्ता रामकुमार, सत्यभान, आसम बेगम, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद अफजाल, इरफान, राजेश, नौशाद अहमद, सुहाना, हसीना बेगम, राजवीर, सुनीता आदि ने बताया की उन लोगों ने एफडी और बचत खाते खोले थे नौ साल पूर्व सेबी की ओर से कंपनी के लेनदेन पर रोक लगाने से खाता धारकों का पैसा नहीं मिल पाया भविष्य के लिए जमा की गई रकम फंसने से वो सभी परेशान हो उठे थे कुछ माह पूर्व केंद्र सरकार ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमा कर्ताओं को धन वापसी के लिए सहारा रिफंड पोर्टल शुरू किया जिसके तहत जनसेवा केंद्र पर एफडी, बचत खातों और बैंक की पास बुक के साथ पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए पोर्टल पर मोबाइल नंबर के साथ आवेदन कराए पोर्टल में आवेदन स्वीकृति होते ही एक फॉर्म भी मिला था। जिसमें तीस दिनों में जांच के बाद पैंतालीस दिन में खाते में पैसा आने की जानकारी दी गई थी, लेकिन पैंतालीस दिन बाद अब गलतियों के मैसेज आने पर जमाकर्ता बेहद परेशान हैं और जनसेवा केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं बताया की उनके मोबाइल पर आए मैसेज में लिखकर आ रहा है कि आपके किए गए आवेदन में एक या अधिक कमियां हैं, जिन्हे देखने के लिए पोर्टल पर पता करें जब आवेदक जनसेवा केंद्र पर जा रहे हैं, तो आवेदन की स्थिति पता करने का कोई विकल्प ही नहीं मिल रहा है जिसमें देखा जा सके की क्या गलत भरा गया है, जबकि आवेदन संख्या और सभी कागज बिलकुल सही भरे गए हैं, टोल फ्री नंबर भी नहीं उठता है अहम बात यह है कि उनकी इस परेशानी का जवाब देने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी भी सामने नहीं आ रहा है जिससे रिफंड धारक काफी परेशान हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने