कोतवाली शहर में दर्ज है धोखाधड़ी का केस
बेहंदर ब्लाक के बीईओ रहे अशोक कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) संजय यादव ने जारी पत्र में कहा है कि श्री यादव के ऊपर विभागीय गोपनीय सूचनाओं को बाहरी दलालों के पास पहुंचाने का आरोप है। इससे पहले श्री यादव के खिलाफ कोतवाली शहर में धारा 420/384/211 और शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 की धारा-5 के तहत केस दर्ज है।
.
बताते चलें कि बेहंदर ब्लाक के बीईओ रहे अशोक कुमार यादव के ऊपर बाहरी दलालों के संगठित गिरोह से सांठगांठ रखने और विभाग की गोपनीय सूचनाओं को उन तक पहुंचाने का आरोप लगाया गया था। उसी मामले में श्री यादव के खिलाफ कोतवाली शहर में केस दर्ज कराया गया था।
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) श्री यादव ने बताया है कि बेहंदर के बीईओ रहे अशोक कुमार यादव के खिलाफ की गई जांच में उन पर लगे आरोपों के चलते शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए श्री यादव को संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। साथ ही मामले की जांच मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को सौंपी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know