उन्होने बताया कि कार्यक्रम के भव्य सफल आयोजन हेतु संगोष्ठी स्थल पर मेला आयोजन व स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों एवं ओडीओपी आदि स्टाल की व्यवस्था नोडल अधिकारी उपायुक्त रोजगार, उपायुक्त उद्योग केन्द्र, जिला खादी ग्रामाद्योग अधिकारी करायेगें।
इसके अलावा प्रशसंनीय कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, प्रमुख क्षेत्र पंचायत को सम्मानित करने हेतु नोडल जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार व जिला पंचायत राज अधिकारी को बनाया गया है तथा भारत एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, किसान सम्मान, जननी सुरक्षा, विश्वकर्मा, श्रम सम्मान, एनआरएलएम आदि योजनाओं के लाभान्वित लोगो के जीवन स्तर में हुए अभूतपूर्व परिवर्तन के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
कार्यक्रम स्थल विशेष सफाई व्यवस्था ईओ द्वारा कराई जायेगी और शान्ति व्यवस्था की दायित्व नगर मजिस्ट्रेट का होगा। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नामित सभी नोडल अधिकारियों से कहा है कि समन्वय बनाकर समस्त व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करायें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know