जलालपुर, अंबेडकर नगर। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। आज के समय मे स्वास्थ्य मानव शरीर की सबसे बड़ी पूंजी है। खेलकूद के द्वारा ही शरीर को स्वस्थ बनाकर पूंजी की रक्षा की जा सकती है। उक्त बातें अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रितेश पांडे के प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय द्वारा एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर कही गई। मालीपुर थाना क्षेत्र के चितौना गांव में चितौना क्रिकेट टूर्नामेंट के बैनर तले 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बीते रविवार को किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गांव की पोखर स्थित खेल के मैदान पर किया गया इसके उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय तथा पीके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक कुंवर जयसिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव तिवारी ने बताया कि हर साल नववर्ष के अवसर पर छितौना क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ क्रिकेट के क्षेत्र में उभर रही प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हुए उनकी आर्थिक सहायता करना भी है। मैन ऑफ़ द मैच का मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार के रूप में उपहार के साथ-साथ नगद राशि प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चितौना ग्राम प्रधान शैलेश यादव,गानेपुर ग्राम प्रधान दिनेश भार्गव, ध्रुव जायसवाल, राम अनुज, राहुल, धमेन्द्र, अखिल समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने