उतरौला(बलरामपुर) तहसील सभागार में जिलाधिकारी अरविंद कुमार व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान आयोजित की गई।
समाधान दिवस पर कुल 41 मामले प्रस्तुत हुए जिनमे से एक मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया,अधिकतर मामले जमीनी विवाद से संबंधित रहे। शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारण करने का निर्देश डीएम ने मातहतों को दिया।
समाधान दिवस पर तहसील क्षेत्र के बौड़िहार गांव के दर्जनों बाशिंदों ने अपने पट्टे की भूमि को गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों से बचाने की गुहार लगाई है।ग्रामीण श्यामलाल,झिनकन,चन्द्रा देवी,बद्री,मोहन,वीना देवी,सुग्रीव,विदेशी,नंदलाल,राम नरेश आदि ने प्रार्थना देकर आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 100घ मि०में कृषि पट्टा मिला हुआ था जिसमें हम लोग काफी दिनों से काबिज हैं।किंतु गांव के राम बरन पुत्र ननकू ने उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ितों ने जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।समाधान दिवस पर सीओ व नायब तहसीलदार प्रभा मौर्य समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know