उतरौला बलरामपुर थाना कोतवाली उतरौला अन्तर्गत ग्राम छिपिया के निवासिनी डाक्टर रंजनी के पी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश शासन से न्याय की लगाई गुहार। विदित हो कि पीड़िता का मकान व हॉस्पिटल उतरौला नगर से सटा हुआ ग्राम छपिया में स्थित है।
पीड़िता के मकान को जबरन राजनीतिक दल के नेता ने साजिश रचकर विपक्षी कृष्ण कुमार पुत्र राजा राम निवासी ग्राम नंदौरी परगना तहसील उतरौला ने अपने दबंगई व राजनैतिक के बल पर कब्जा कर रखा है। प्रार्थनी  रंजनी के पी ने बताया है कि हमने बतौर 10 लाख रुपये उधर विपक्षी से ले लिया था, जिस समय मैं जेल में निरुद्ध थी। उसी समय प्रार्थनी के बहन ने विपक्षी से 10 लाख रुपये बिना ब्याज के लिया था। लेकिन जब मैं जेल से छूटकर बाहर आई तो विपक्षी ने पहले से ही हमारे घर को कब्जा कर रखा था। जब मैं घर पर पहुंची तो मैं आश्चर्य चकित रह गई और फिर हमने थाना कोतवाली उतरौला पर एक तहरीर देकर शिकायत किया, लेकिन वहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके पश्चात मैं स्थानीय विधायक सहित कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (नेता)जी के पास भी  अपना फरियाद लेकर गई। उनसे भी न्याय की गुहर लगाई, लेकिन विपक्षी के खिलाफ अभी तक कोई  कार्यवाई नहीं की गई।  बल्कि पुलिस हमें ही तंग कर रही है। और विपक्षी कृष्ण कुमार ने खुद भाजपा का नेता बता रहा है, और वह मुझे बार-बार जान से मारवा देने की भी धमकी दे रहा है। इन तमाम बातों से तंग आकर मैं मजबूर होकर आपके शरण में आई हूं,  प्रार्थनी ने बताया कि मैं  स्थानीय व जिला स्तर पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश शासन से भी प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है। इस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने