*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश*
*बैंक स्वरोजगार योजनाओ में ऋण प्रदान करने में ना बरते कोताही - जिलाधिकारी*

*स्वरोजगार योजनाओं में लाभार्थियों के ऋण स्वीकृति के पश्चात ऋण वितरण में लाए तेजी,बेवजह न रखे पेंडेंसी - जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएम विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम अधिनियम 2020, जनपद स्तरीय एमओयू को क्रियान्वयन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में हुए एमओयू में ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारे। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए इच्छुक उद्यमियों से संबंधित विभागों के अधिकारी वार्ता करते हुए उन्हें नई औद्योगिक नीति के माध्यम से सुविधा प्रदान करते हुए निवेश के लिए प्रेरित करे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में ऋण प्रदान करने में बैंक लापरवाही ना बरते। लाभार्थियों को सरलता से ऋण प्रदान करें, बेवजह कागजों में कमी बताकर लाभार्थियों को ना लौटाया जाए, यदि कोई कागज काम है तो लाभार्थी से समन्वय बनाते हुए उसको दूर कर ले।
स्वरोजगार योजना में ऋण स्वीकृति के बाद वितरण हेतु आवेदन लंबित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि स्वीकृति के बाद बेवजह ऋण वितरण के लिए फाइल लंबित न रखी जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के उद्यमियों की समस्याओं एवं सुझाव को भी सुना एवं इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

   हिंदी संवाद न्यूज़ से
 वी. संघर्ष की रिपोर्ट
    बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने