भारत //राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, समग्र शिक्षा (मा) स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर शनिवार को मुख्यालय के बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर मे जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर गोविंदराम के सानिध्य मे नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा एवं लाल बाबू के देख रेख मे एक दिवसीय जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2023-24 एवं राजकीय विद्यालय टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 10बजे माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन अर्चन के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे जिला विद्यालय निरीक्षक और आशीष कुमार मौर्य पीईएस रहे।
जनपद के कुल 27 विद्यालयों के 39 प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रदर्शनी मे हिस्सा लिया जिसमे नये नये प्रयोगो तकनिकी एवं चलित मॉडल का प्रदर्शन किया।
जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला के विशाल कौशल ने प्राप्त किया,द्वितीय स्थान रा.हाई स्कूल रमनगरा के प्रमोद कुमार को, तृतीय स्थान पर राम शंकर भारतीय इ.का. मथुरा बाजार के निरंजन कुमार रहे।वहीँ चतुर्थ स्थान पर मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर की शगुन तिवारी रहीं।
सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान प्रिंस कसौंधन  भारतीय वि इंटर कॉलेज उतरौला, द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार वर्मा स. बल्लभ भाई पटेल गर्ल्स स्कूल श्रीदत्तगंज , वहीँ तृतीय स्थान पर देवकी नंदन वर्मा राजकीय इ.का.गैसड़ी तथा चतुर्थ स्थान पर लवकुश वर्मा,राजकीय इ का दारीचौरा रहे।
वहीँ शिक्षकों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता टीएलएम मे प्रथम स्थान रा इ का के गणित प्रवक्ता रमेश कुमार को, द्वितीय स्थान  राजकीय हाई स्कूल माधवजोत की सहायक अध्यापिका मधुलिमा को,वहीँ तृतीय स्थान रा बालिका इंटरकॉलेज की प्रवक्ता कु नीलम को डीआईओएस गोविन्द राम ने प्रदान किया ।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आशीष वर्मा ने बताया की कार्यक्रम के स्क्रीनिंग समिति मे आशीष कुमार मौर्य प्रधानचार्य राजकीय इ का दारीचौरा, मनीराम तिवारी प्रधानाचार्य राम शंकर भारतीय इ का मथुरा बाजार,गोबिंद कुमार प्रवक्ता डायट,सुश्री सपना वर्धन प्रवक्ता डायट रहे।
वहीँ विज्ञान प्रदर्शनी मे पवन कुमार वर्मा प्रवक्ता   डायट ,प्रमोद कुमार कन्नौजिया प्रवक्ता नवोदय विद्यालय,एवं सुश्री स्मिता भारती प्रवक्ता नवोदय विद्यालय बलरामपुर निर्णायक रहे।
राजकीय शिक्षकों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता टी एल एम के निर्णायक के रूप मे एम एल के पी जी कॉलेज के बीएड विभाग के अध्यक्ष प्रो राघवेन्द्र सिँह, व प्रो श्रीप्रकाश मिश्र बीएड विभाग एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर,एवं डा राम रहीस प्रो.बीएड विभाग एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर ने प्रस्तुत मॉडल का मूल्यांकन किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने कार्यक्रम के दौरान कहा की बड़े गौरव की बात है की विज्ञान के नये प्रयोग के लिए यह बेहतर मंच है जिसके द्वारा नवाचार के तहत अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। ऐसे कार्यक्रम हर साल आयोजित किये जाते हैँ बड़े गर्व की बात है की हाल ही मे भारत द्वारा उतरौला के एक पुरातन छात्र ने चंद्रयान 3 के सफलता मे मे अपना योगदान दिया जिससे पूरे विश्व मे बलरामपुर का नाम गौरवान्वित हुआ है।
कर्यक्रम मे डा सुधीर कुमार पाण्डेय (पी ई एस) प्रधानाचार्य रा इ का गैसड़ी, डा चन्दन पाण्डेय प्रधानाचार्य रा हा स्कूल माधवजोत, अनुराग मिश्र प्रधानाचार्य आ संस्कृत विद्यालय, सर्वजीत वर्मा जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब लाल बहादुर,अनूप यादव, राम भवन,अंकित श्रीवास्तव रमसा,डा शुचिता चौहान प्रवक्ता विज्ञान,जेपी शुक्ला, एसपी शुक्ला,सहित दर्जनों विज्ञान शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य हेमंत कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की विज्ञान के द्वारा देश ने नित नये अयाम हासिल किये हैँ। बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के लिए आयोजित किये गए इन कार्यक्रमों के द्वारा निश्चित रूप से विज्ञान के स्तर मे बढ़ोत्तरी हो रही है।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने