*एस आर ग्रुप के छात्रों ने स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक संपूर्ण ए के टी यू में बने।*
*एस आर ग्रुप के छात्र पढ़ाई में भी अव्वल स्वर्ण पदक लेकर जीत की मोहर लगा दी।*
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आज 26/12/24 को 21 वे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति आनंदी बहन पटेल, मंत्री प्राविधिक शिक्षा आशीष पटेल एवं कुलपति प्रो o जेपी पाण्डेय एम देवराज प्रमुख सचिव स्किल मिशन उत्तर प्रदेश सरकार इत्यादि मौजूद थे इस समारोह में 5 लाख से उपर छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। और यह डिग्री अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के डिजिलॉकर में आज से ही उपलब्ध है डॉoअब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी आने वाले समय में तकनीक के द्वारा किसी भी तरह की नकल फर्जी कागज और तकनीक के द्वारा प्रतिबंध लगा देगी, इस अवसर पर एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कॉलेज कोड 485 के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें दो गोल्ड दो सिल्वर एक ब्रांच मेडल प्राप्त हुआ जिसमें छात्रों के नाम तथा उनके विभाग इस प्रकार है । साक्षी दीक्षित को बीटेक एग्रीकल्चर विभाग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मोo आमिर खान विभाग सिविल इंजिनियरिंग को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।आकांक्षा साहू विभाग सिविल इंजीनियरिंग को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। रामेंद्र कुमार एमबीए इंटीग्रेटेड को गोल्ड मेडल प्राप्त किया। माहीन खान एमबीए इंटीग्रेटेड को ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। महामहिम राज्यपाल अन्नादि बेन जी ने कहां की छात्रों को स्टार्ट अप बना कर देश की प्रगति में सार्थक प्रयास कीजिए।
माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक से भी अधिक मूल्यवान ही चरित्रवान देश भक्त नागरिक होना।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know