आगाज़ से नवागत छात्र छात्राओं का स्वागत
  जनपद के चेहरी स्थित आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज  एंड हॉस्पिटल के बीएएमएस के सत्र २०२२-२३ नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत के क्रम में शुक्रवार को डा.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में फ्रेशर पार्टी आगाज़ 2023 का आयोजन किया गया। आईटीएम के मीडिया प्रभारी व प्राचार्य विशेष शिक्षा श्री अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि दिन में 10 बजे संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया  और शाम 5 बजे तक छात्र छात्राओं ने अपने सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया । इस फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि आईटीएम ग्रुप के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव । छात्र छात्राओं ने संगीत, डांस, रैंप वॉक के साथ शायरी की शानदार परफॉर्मेंस से श्रोताओं को आनंदित किया। कार्यक्रम के सफल तथा शानदार आयोजन में संस्थान के छात्रा पल्लवी पटेल, सोनम पाठक , माहेनुर, आकाश  का योगदान काफी सराहनीय रहा। 
 
   समापन के अवसर पर आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डा एच एन डे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संस्थान के चेयरमैन श्री विनय कुमार श्रीवास्तव के शानदार निर्देशन तथा  बीएएमएस प्रथम बैच के समस्त छात्रो के अथक प्रयास के कारण इतने कम समय में इतना बड़ा आयोजन इतने शानदार तरीके से सफल हो पाया है। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए आईटीएम कॉलेज के निदेशक डा आर गोपाल, उप निदेशक श्री डी के सिंह, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव केएमसी मेडिकल कॉलेज, डा परमेश्वरन, डा राकेश सक्सेना, डा राघवेंद्र मिश्र, डा कृति सुधाकरन, डा प्रमोद प्रजापति , डा आशुतोष ,डा छोटेलाल ,एमआर राहुल कुमार, लिपिका शोमिता मित्रा, डा अम्लेंदु , डा सांबना,अधिष्ठाता अमित कुमार मिश्र, डीपीएस प्रधानाचार्या अवंतिका श्रीवास्तव, नर्सिंग प्राचार्या डॉ भानू प्रिया, प्राचार्य डॉ मनीष श्रीवास्तव,  प्राचार्य डिप्लोमा फ़ार्मेसी सुशील मिश्र, प्रशिक्षण तथा नियुक्त विभाग प्रमुख अमित कुमार श्रीवास्तव ,प्रभारी विशेष शिक्षा नूरुद्दीन खान, प्राचार्य डीएचपी डा धीरेंद्र सिंह, आईटीआई प्राचार्य राघवेंद्र बहादुर सिंह, शाहेबाज़ अहमद ,श्याम सुंदर गुप्ता डा मनदीप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने