महावन| थाना महावन क्षेत्र में स्थित श्री बलदेव कॉलेज आफ नर्सिंग एण्ड मेडिकल रिसर्च सेंटर में नई सीटी स्कैन लैब का शुभारंभ किया गया | मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूरन प्रकाश, सीएमओ अजय वर्मा,आरएसएस प्रचारक अरुण, बलदेव मेडिकल कॉलेज के चेयर डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी एवम डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी ने अक्षत कलश पूजन कर रिबन काटकर सी टी स्कैन लैब का शुभारंभ किया| हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए विधायक पूरन प्रकाश एवम सीएमओ अजय वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन लगाना सरकार के सपने साकार करना जैसा है इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा में सह भाग करने के लिए भी मेडिकल कॉलेज के चेयर डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी आभार व्यक्त किया
श्री बलदेव कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड रिसर्च सेंटर के चेयर डॉक्टर ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों को सीटी स्कैन किया मथुरा,आगरा शहर जाना पड़ता था लेकिन अब 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ यह सुविधा हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेगी इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड से भी मेडिकल कॉलेज में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है| इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा मनोरंजन सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम के अंत में डॉ भूपेंद्र चौधरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु गिफ्ट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पियूष सोनी, उपज महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान,भाजपा नेत्री कमलेश गौतम, महावन थाना प्रभारी आशा चौधरी, डॉक्टर अजय अग्रवाल, डॉक्टर शिव कुमार अग्रवाल,डॉक्टर अंकिता सिंह, डॉक्टर राहुल सिंह, संघ प्रचारक चंद्रशेखर,संघ खंड प्रचारक प्रेम चंद,धीरज पचौरी आदि मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल नेत्रपाल सिंह ने किया|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know