सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) शनिवार को सादुल्लाह नगर कस्बे में स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार हाशमी स्मारक प्रांतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
स्थानीय कस्बे में स्थित ए जी हाशमी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित प्रांतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओ को भी प्रतिभा प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। खेल से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ती है।खेल से मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक विकास भी होता है। खेल खिलाड़ियों व दर्शकों को संयमी व धैर्यवान बनाता है। शनिवार सुबह से ही कस्बे में प्रदेश के अनेको जिलों से आए हुए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा रही। आकर्षण का केंद्र रहा स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, डी वी ए प्रयागराज, डी वी ए देवरिया, साईं रायबरेली, वालीबॉल एसोसिएशन मेरठ, वालीबॉल एसोसिएशन लखनऊ के प्रमुख रहे।
उद्घाटन मैच इस्लामपुर गोंडा व अचलपुर चौधरी बलरामपुर के बीच खेला गया। इस्लामपुर की टीम ने दो सीधे सेटों में मैच अपने नाम कर लिया।
हथियागढ़ गोंडा व बौड़िहार बलरामपुर के मैच में बौड़िहार ने दो एक से मैच जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन और कमेंट्री कमरुल हसन और डाक्टर मनाजिर ने किया। इस अवसर पर नौमान हाशमी ,फैजान हाशमी, राजकुमार यादव, एजाज मलिक ,छन्नन खां, नरसिंह पाल यादव, रघुनाथ सिंह,एहसान प्रधान , सरवर प्रधान हसनापुर,महमूद आलम, अब्दुल अव्वल, आयोजक मंडल के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नासिर हाशमी,मुस्तकीम सिद्दीकी, सैय्यद सरताज अहसन , शहबाज हसन,सहित
हजारों की संख्या में देखने वाले दर्शकों की लगी रही।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know