संवाददाता रणजीत जीनगर

सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय/ तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस की रात्रि को विशाल कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सोमाराम बदाजी घांची ,विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य हिंदू राम डाबी, उप प्रधानाचार्य प्रभाराम कलबी, संदर्भ व्यक्ति मोहनलाल परमार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य छगनलाल माली, गणेशराम प्रजापत वं अध्यक्ष शिविराधिपति प्रधानाचार्य अभय सिंह दहिया रहे। विशाल कैंप फायर में मशाल, ज्वाल गीत के बाद  शिविराधिपति द्वारा कैंप फायर के शुभारंभ की घोषणा की । स्काउट्स व गाइड्स द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य हिंदू राम डाबी द्वारा प्रेरणादायक भजन सुनाया गया।
ट्रेनिंग काउंसलर डासूराम ,चुन्नीलाल, सवाराम,मालाराम, सचिव प्रताप राम प्रजापत द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिवराधिपति अभय सिंह दहिया द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया। अंत में रात्रि शयन गीत के साथ कैंप फायर का समापन हुआ।
कैंप फायर में स्थानीय विद्यालय का स्टाफ गण एवं गांव से पधारे हुए गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर के पांचवें दिन प्रातः जागरण  के बाद दैनिक कार्यों से निवृत होकर स्काउट गाइड्स द्वारा व्यायाम एवं स्वच्छता सेवा कार्य किया गया। 
मुख्य अतिथि महंत श्री लाल दास जी महाराज के द्वारा ध्वजारोहण करवाया गया।
सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें राम धुन, नाम धुन, गुरु महिमा, सरस्वती वंदना, विभिन्न धर्मो की प्रार्थनाएं ,भजन ,स्काउट गाइड नियम,प्रतिज्ञा एवं शांति पाठ किया गया। महंत श्री लाल दास जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया गया।
शिविर का समापन समारोह मुख्य अतिथि महंत श्री लालदास जी महाराज ,अध्यक्ष शिविराधिपति प्रधानाचार्य अभय सिंह दहिया, विशिष्ट अतिथि स्थानीय संघ प्रधान धनदास वैष्णव, उप प्रधानाचार्य प्रभाराम कलबी, गुलाब सिंह प्रताप सिंहजी,भूबाराम सामतींजी लोड़ा,रमेश कुमार भगाजी घांची, रमेश कुमार मोडाजी घांची, गणेश राम धनाजी घांची, रमेश चंद्र पुरोहित, सेवा निवृत प्रधानाचार्य छगनलाल माली आदि के आथित्य में आयोजित  किया गया।
समापन समारोह के अंतर्गत सभी अतिथियों व भामाशाहों को स्कार्फ, साफा व मोमेंटों प्रदान कर सम्मानित किया गया। ट्रेनर टीम के कार्मिकों, स्काउट गाइड के दल प्रभारियों को भी सम्मानित किया गया। ।स्काउट्स गाइड्स को पारितोषिक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शिविर का प्रतिवेदन सचिव प्रताप राम प्रजापत द्वारा प्रस्तुत किया गया।
शिविराधिपति प्रधानाचार्य अभय सिंह दहिया एवं शिविर संचालक रमेश लाल दहिया द्वारा अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
अंत में राष्ट्रगान के साथ ध्वजावतरण कर शिविर का समापन किया गया।
इस अवसर पर शिविर संचालक रमेश लाल दहिया, सचिव प्रताप राम प्रजापत, कोषाध्यक्ष हीमाराम कलबी, ट्रेनिंग काउंसलर डासूराम मेघवाल, चुन्नीलाल खोटिन, तोलाराम फाचरिया, सवाराम, तलसाराम, हेमा विनोदिनी ,स्काउटर रुपाराम माली, सोहनलाल, राजेश सैनी, देवाराम बलाई ,गोपाल राम, हिम्मता राम, ओम प्रकाश पुरोहित, प्रकाश चंद्र पुरोहित, देवाराम बलाई, मालाराम,रणजीत जीनगर, गाइडर सुनीता, अर्चना गुप्ता ,पुष्पा कुम्हार ,सीमा, सोनू खोरवाल एवं  रोवर निखिल कुमार प्रजापत, कुमार मृत्युंजय ,जितेंद्र बांसफोड़ तथा स्काउट्स /गाइड्स एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने