जौनपुर। नौकरी का झांसा देकर युवतियों को बनाया जा रहा ठगी का शिकार

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर में स्थित एक एैसी कम्पनी में भारी संख्या में युवक और युवतियों को नौकरी के नाम पर बहला फुसला कर अपने जाल में फसाने का गोरख धंधा चल रहा है। 
           
बताते चलें कि 19 दिसम्बर 2023 को उक्त कम्पनी के झांसे में बस्ती जिले की दो युवतियाँ फंस हुई थीं जो वहां से किसी तरह भाग निकली हैं। जिनका काल्पनिक नाम छुटकी और समराही है। किसी तरह ठगों की गैंग के दलदल से बाहर निकलने के बाद कम्पनी के नाम पर चल रहे ठगी के गोरखधंधे का खुलासा किया है। उन्होने बताया हम लोगों को विशेषरपुर स्थित एक कम्पनी में दवा की मार्केटिंग के लिए बतौर पन्द्रह हजार रुपए माह के वेतन का लालच देकर उक्त कम्पनी में काम करने के लिए एक युवती के जरिए 13 दिसम्बर को यहां बुलाया गया था। लड़कियों ने बताया कि 14 दिसम्बर 2023 को धन्नेपुर चौराहा निकट एक आफ़िस में इंटरव्यू लेते हुए हम लोगों को नौकरी पर रख लिया गया। सवाल यह उत्पन्न हो रहा हैं कि ठग यह कैसी नौकरी दे रहे हैं जो नौकरी पर रखने के बाद जहाँ काम कुछ नहीं करा रहें हैं बल्कि उल्टा झांसे में फसाई गई गैर जनपद की युवतियों से बीस हज़ार रुपये वसूल कर दवा कम्पनी के नाम पर उन्हें ठगा जा रहा है। पीड़ित युवतियों ने बताया है कि जो युवती उक्त कम्पनी वालो को रुपये नहीं देती हैं तो वह लोग उन युवतियों का भोजन पानी देना बंद कर देते हैं। सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह उत्पन्न होता है कि नौकरी और ट्रेनिंग के नाम पर आखिर क्यों युवतियों को अलग-अलग कमरे में रखा जाता हैं, जो अपने में हैं एक बड़ा सवाल उठ रहा है। वहीं उन दोनों युवतियों ने यह भी बताया कि इस प्रकार की घटना का शिकार वही दोनों नहीं है बल्कि उन दोनों की तरह वहाँ और भी कई युवतियाँ हैं जो अभी भी उन ठगों के चंगुल में फसकर ठगी का शिकार होने के साथ शोषित हो रही हैं। इस प्रकार ठगी का धंधा सरेआम चलना प्रदेश सरकार के अपराध मुक्त देश की मंशा को ठेंगा दिखाने जैसा प्रतीत होता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने