औरैया // बिधूना ब्लॉक प्रशासन की निगरानी में अन्ना मवेशियों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव पसुआ, भगवानपुरा, भैसलोट में सफाई कर्मियों ने अन्ना मवेशियों को पकड़ कर गौशाला भेजा सर्दी में जागकर खेतों की रखवाली कर रहे किसानों की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है बिधूना ब्लॉक के एडीओ प्रवीन वर्मा व पशु चिकित्सक इंद्रेश ने सोमवार को पसुआ, भगवानपुरा, भैसलोट, आदि क्षेत्र में खेतों में फसलों को चट कर रहे अन्ना मवेशियों को सफाई कर्मचारियों की मदद से पकड़ा और उन्हें एकत्रित कर भिखरा की अस्थाई गोशाला भेजा,जबकि पशु चिकित्सक गांव पहुंच कर किसानों से अन्ना मवेशियाें के गांव में न होने की बात लिखवाने पहुंचे, लेकिन किसानों ने अन्ना मवेशियों को पकड़वाने की मांग की तो डॉक्टर ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद एडीओ पंचायत की निगरानी में अन्ना मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी ने बताया कि किसानों के खेतों से जो गोवंश मिल रहे हैं, उन्हें ब्लॉक की टीम पकड़ने का काम कर रही है बताया कि तहसील बिधूना क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी व नगर पंचायत के ईओ को पत्र भेजकर अन्ना मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में बंद करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सड़कों व खेतों में अन्ना मवेशियों के मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने