सीओ सिटी को सौंपी गई जांच,बैंक इम्प्लाइज यूनियन हुई थी लाल
हरदोई। बैंक कैशियर की पिटाई करने वाले कांस्टेबिल को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने मामले की जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी है। बताते चलें कि सोमवार को बैंक इम्प्लाइज यूनियन ने एसपी आफिस पहुंच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
बताते चलें कि कोतवाली शहर के कौशलपुरी निवासी शैलेन्द्र शर्मा बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर है। शैलेन्द्र का आरोप था कि कोतवाली शहर में तैनात कांस्टेबिल रमापति दिवाकर ने रास्ते में खड़ी बाइक को हटाने की बात पर न सिर्फ पिटाई की, बल्कि सारी रात उसे कोतवाली के लॉकअप में रखा गया और अगले दिन उसका बगैर मेडिकल कराए चालान कर दिया गया।
सोमवार को बैंक इम्प्लाइज यूनियन के लोग बैंक कैशियर के साथ जो हुआ उसकी शिकायत ले कर एसपी आफिस पहुंचें, जहां उन्होंने वहां मौजूद सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सारी बात बताई और कांस्टेबिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इसी मामले पर एक्शन में आए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को आरोपी कांस्टेबिल रमापति दिवाकर को लाइन हाज़िर करते हुए सारे मामले की जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know