उतरौला बलरामपुर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध नर्सिंग होम एवं पैथालॉजी सेन्टरों के खिलाफ छापेमारी लगातार अवैध सेंटर सामने आ रहे हैं। मंगलवार को अपर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सन्तोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र में छापेमारी की गई।
इस दौरान बगैर रजिस्ट्रेशन व फर्जी तरीके से चल रहे, पांच नर्सिंग होम व पैथालॉजी सेन्टर पकड़े गए हैं। मंगलवार के दिन अपर चिकित्सा अधिकारी अपने टीम के साथ में विकास खण्ड श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरूपुर में चल रहे अवैध नर्सिंग होम आफिजा हॉस्पिटल जज्चा बच्चा केन्द्र जो कि बगैर रजिस्ट्रेशन के चल रहा था। इसके संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है।इसी तरह से रियल पैथालॉजी चमरूपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था, इनके यहां कोई भी वैध कागजात नहीं मिले हैं। इसे बन्द करने का निर्देश दे दिया गया है। चमरूपुर में ही मां हेल्थ केयर सेंटर फर्जी तरीके से चला रहे थे, और यहां पर मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे, इनको भी बन्द करने का निर्देश देते हुए संचालक के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है। इसी क्षेत्र में चल अल अहिम हेल्थ केयर सेंटर महदैया बाजार का संचालक एक झोला छाप डाक्टर कर रहा था, जो खुद को बी यू एम एस चिकित्सक बता रहा था, लेकिन इसकी डिग्री वैध नहीं पाई गई। इसके विरुद्ध भी नोटिस जारी की गई है।
इसके अलावा बेलकेयर सेन्टर चमरूपुर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था इन सभी के विरुद्ध नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा कार्यवाई से अवैध तरीके से चल अस्पताल लैब और जांच केन्द्र चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know