कागजों पर जलाए जा रहे अलाव रकम डकार गए अधिकारी
अविनाश सिंह/बाराबंकी
नगर पालिका हैदरगढ़ में अलाव जलाने के नाम पर मिली रकम अधिकारियों और पार्षदों द्वारा मिलकर डकारने का मामला प्रकाश में आया है
सूत्रों के अनुसार हैदरगढ़ नगर पालिका में अलाव जलाने का लगभग तेरह लाख रूपये का टेंडर पास हुआ और सरकार ने नगर पालिका को धन भी उपलब्ध कराया लेकिन भ्रष्टाचार में गले तक डूबे नगर पालिका हैदरगढ़ के अधिशासी अधिकारी और पार्षदों ने क्षेत्र में आज तक अलाव नहीं जलवाया और सारे पैसों की बंदरबाट कर रकम डकार गए इस हांड कंपाती ठंढ में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लेकिन अधिकारी और पार्षद अपनी मनमानी पर आमादा हैं
नगर पालिका हैदरगढ़ द्वारा लगभग 13 लाख में बगैर बोर्ड की सहमति से टेंडर लिया गया फिर भी वार्डों में कागज पर अलाव जलाए जा रहे हैं और फर्जी बिल बनाकर जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा निकाल लिया गया।
नाम न छापने की शर्त पर शिकायतकर्ता ने बताया कि अधिशासी अधिकारी से मिलकर बात करने गये तो अधिशासी अधिकारी ने उससे अभद्रता की और आधिकारी ने कहा कि हमारी जो मर्जी होगी वही करेंगे।
बताते चलें शीत लहर शुरू हो चुकी है और जिलाधिकारी द्वारा शीत लहर के मद्देनजर सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं इस कड़ाके की ठंड से जनता बेहाल है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के कान पर जूं क्यूतक नहीं रेंगती।
इस बाबत नगर पालिका हैदरगढ के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know