ट्रांसफर के बाद भी डिवीजन नही छोड़ रहे दबंग निविदा कर्मी 


       llसंवाददाता विजय शंकर दुबेll

बिजली विभाग में निविदा कर्मियों के राजनैतिक रसूख का आलम यह है कि लगभग 04 माह पूर्व स्थानांतरण होने के बावजूद भी कुछ निविदा कर्मी मलाईदार विद्युत खण्ड छोड़ने को किसी भी हाल में तैयार नही हैं।
मामला विद्युत वितरण खण्ड चिनहट का है जिसे मलाईदार खण्ड के नाम से भी जाना जाता है बताते चलें कि यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक द्वारा कार्यालय पत्रांक संख्या 983 दिनांक 19 अप्रैल 2023 के माध्यम से मध्यांचल सहित समस्त डिस्कॉम को निर्देषित किया जा चुका है कि आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियोजित कार्मिकों को जहां उनका निवास स्थान हो उस सब स्टेशन/फीडर पर तैनात न किया जाए और एक ही सब स्टेशन/फीडर पर ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्ष तथा शहरी क्षेत्र में तीन वर्ष से अधिक समय तक न रखा जाए लेकिन चिनहट विद्युत खण्ड का हाल यह है कि स्थानांतरण आदेश को दर किनार कर 04 महीना पहले ट्रांसफर हुए निविदा कर्मी अब तक जमे हुए हैं।

 इनकी मनमानी का हाल यह है कि किसी भी उपभोक्ता को कोई भी भी विद्युत कार्य करवाने के लिए सबसे पहले इन मनबढ़ निविदाकर्मियो को चढ़ावा चढ़ाना ही पड़ता है इनकी मर्जी के बिना उपभोक्ता कुछ नहीं कर सकता । जरूरी से जरूरी फाईल भी इनके पास से होकर गुजरती हैं । चिनहट डिवीजन के निविदा कर्मी उपभोक्ता से अवैध वसूली करने के लिए खुद को एसडीओ तो कभी खुद को जे ई भी बताने से पीछे नहीं हटते l

एमo डी o यूपी पी सी एल के आदेश के बाद खंड के अधिशासी अभियंता ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए निविदा कर्मी रोहित बाजपेई, अर्जुन वर्मा, जितेंद्र प्रजापति, अभय वर्मा , विपिन और प्रिया मिश्रा के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए लेकिन भ्रष्ट निविदा कर्मियों पर कार्यवाही करने से कतराते रहे जो अभी भी विद्युत खण्ड चिनहट में ही जमे हुए हैं

 इन पर एम डी यूपीपीसीएल के आदेश हवा हवाई साबित हो रहे हैं तथा कुछ निविदा कर्मी ऐसे भी है जो राजनैतिक रसूख के दम पर डिवीजन में जमे है और लग्जरी जीवन का आनंद ले रहे हैं लगभग 10 वर्षो से भी ज्यादा समय से एक ही डिवीजन में जमे और विद्युत उपभोक्ताओं से ठगी कर लाखों में खेलने वाले निविदा कर्मी पवन सिंह, बरकत अली, शिवम शुक्ला,सर्वेश कुमार वर्मा जैसे निविदाकर्मियो पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई इन पर विभागीय अधिकारियों के आदेशों का भी कोई असर नहीं पड़ता और इन निविदा कर्मियों के खिलाफ़ आए दिन लिखित शिकायतें उपभोक्ताओं द्वारा उच्चाधिकारियों को की जाती रहती है उच्चाधिकारी जांच के आदेश भी देते है लेकिन जांच कछुआ की चाल चलती रहती है और ये निविदा कर्मी बेफिक्र होकर उपभोक्ताओं के साथ ठगी करते रहते हैं जानना ये भी जरूरी है कि आखिर किसके संरक्षण में ये भ्रष्ट लोग फल फूल रहे है 


अभी ताजा मामला चिनहट डिवीजन के अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्र शिवपुरी का है जहां पर उपकेन्द्र के कर्मचारियों द्वारा एक विधवा महिला के घर छापेमारी कर विद्युत चोरी पकड़ी गई थी जिसमे महिला पर विभाग द्वारा 41000 रुपए का कर निर्धारण और 4000 रुपए शमन शुल्क लगाया गया था उस महिला से चिनहट डिवीजन में बिजली चोरी के असेसमेंट का कार्य करने वाला निविदा कर्मी पवन सिंह ने 45000 रुपए ठगे महिला की शिकायत पर अधीक्षण अभियन्ता ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए थे लेकिन उस मामले में आज तक जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है आज तक महिला को बिजली कनेक्शन तक नही दिया गया और निविदा कर्मी पवन सिंह पूर्व की भांति ही अपने ठगी वाले कार्यों को आज भी बखूबी अंजाम दे रहा है लेकिन अधिकारियों का लाडला होने के नाते उस पर कोई कार्यवाही नही की जाती 
देखना दिलचस्प होगा कि क्या विभागीय अधिकारी इन दबंग निविदाकर्मियो के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाएंगे या नहीं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने