ग्रामीण विकसित भारत संकल्प यात्रा का उठाये लाभ : संदीप उपाध्याय
बलरामपुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सदर विकास खंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत दुल्हापुर हनुमंत नगर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के रूप में भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य/ सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने सम्मिलित होकर उपस्थित जनसमूह को केंद्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अहम है भारत तभी विकसित हो सकता है जब देश का हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तमाम योजनाओं के जरिए गरीब, युवा, महिला, किसान, वंचितों के उत्थान हेतु कार्य किया जा रहा है प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में बनाने का लक्ष्य रखा है और इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाना है और लाभार्थियों को यदि योजना का लाभ मिलने में कोई समस्या आ रही है तो मौके पर उसका निस्तारण करना है। संदीप उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीणों को इस यात्रा का लाभ उठाना चाहिए सरकार आपके घर आपके द्वार पहुंच रही हैं जिसमें स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि सहित तमाम विभागों के अधिकारी यात्रा के साथ चल रहे हैं। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने आप में अनूठी पहल है इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ग्राम प्रधान, ग्रामवासी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know