जौनपुर। पत्रकारिता का चोला ओढ़कर समाज में गंदगी फैला रहे पत्रकारों पर लगे लगाम

जौनपुर। जिले में सोशल मीडिया द्वारा अश्लीलता फैलाने वाले कथित पत्रकारों पर लगाम कसने के लिए बुधवार को पत्रकारों ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जाँच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
            
दरअसल, इन दिनों जौनपुर में कुछ कथित पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता को शर्मशार करने का काम किया जा रहा है। यूट्यूब और फेसबुक पर चैनल बनाकर अश्लील वीडियो पोस्ट करके व्यूज बढ़ाने और पैसा कमाने की होड़ मची है। ऐसे लोग पत्रकारिता का चोला ओढ़कर समाज में गंदगी फैला रहे हैं। जिससे वास्तविक पत्रकारों की छवि भी धूमिल हो रही है। पत्रकारिता को बदनाम करने वाले ऐसे लोग खबरों की जगह अश्लीलता परोस रहे हैं। इससे समाज में पत्रकारिता के प्रति गलत सन्देश जा रहा है। हालत ये हो गयी है कि ऐसे आराजक तत्वों की वजह से मोबाइल फोन किसी को देंने में भी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। 
          
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पत्रकारों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जाँच कराकर अश्लीलता फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बीरेंद्र पाण्डेय, संजय अस्थाना, देवेन्द्र खरे, अजीत गिरी, अजय, रोहित चैबे समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने