चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड सम्पन्न

बीसीएम आर्य इण्टरनेशनल स्कूल, लुधियाना ने जीती ओवरआॅल चैम्पियनशिप

लखनऊ, 3 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।  बीसीएम आर्य इण्टरनेशनल स्कूल, लुधियाना, पंजाब के छात्रों ने ओवरआॅल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने मेधात्व का परचम लहराया जबकि जेसीज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, उत्तराखंड की छात्र टीम ने रनर-अप खिताब जीता। विदित हो कि चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में देश-विदेश के लगभग 500 छात्रों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं जैसे नम्बर निंजा (गणित खेल), मैथडोकू (पजल), मैथ्सकैटर्स (क्विज), काॅन्फैबुलर्स (वाद-विवाद), मैथेमेटिकम लि मोडेल (माडल मेकिंग)  में जोरदार प्रदर्शन किया। यह गणित ओलम्पियाड छात्रों की मेन्टल मैथमेटिक्स क्षमता को बढ़ाने एवं कठिन समझे जाने वाले गणित विषय के प्रति छात्रों की रूचि को विकसित करने में अहम साबित हुआ।

सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर ‘मैथलेटिक्स-2023’ के ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र सभी विजयी हैं क्योंकि सभी ने यहां आकर कुछ नया सीखा है। उन्होंने आगे कहा कि सी.एम.एस. का प्रयास है कि भावी पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच और विश्व बन्धुत्व की भावना हो। विभिन्न देशों के बच्चे यहां आपस में मिलकर एक दुनिया एक परिवार की बात सोच रहे हैं। समापन अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मैथेलेटिक्स-2023 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-संपर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि समापन समारोह से पूर्व आज प्रातःकालीन सत्र में मैथडोकू (पजल), काॅन्फैबुलर्स (वाद-विवाद) एवं मैथ्सकैटर्स (क्विज) प्रतियोगिताओं का फाइनल राउण्ड सम्पन्न हुआ। जहाँ एक ओर पजल प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी बौद्धिक प्रतिभा को जोरदार प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों का ज्ञान, तर्कशक्ति एवं अभिव्यक्ति क्षमता देखते ही बनता था। इसी प्रकार, क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में प्रतिभागी छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इन होनहार छात्रों ने बिजली की गति से सवालों के जवाब देकर कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री शर्मा ने बताया कि मैथलेटिक्स-2023 में छात्रों ने बेहद उत्साह से प्रतिभाग किया और छात्रों में कुछ नया कर दिखाने का जज्बा दिखाई पड़ा।

 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने