राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा श्री राम भक्त कlरसेवक सम्मान यात्रा आज  फरह स्थित मित्तल सत्संग भवन में पहुंची यहां नगर के हिंदू वादियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। मित्तल धर्मशाला में हुए कार्यक्रम में ,श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के पदाधिकारी ने नगर के कार सेवकों का श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास  के राष्ट्रीय अध्यक्ष , कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं  सॉल उड़ा कर सम्मानित किया किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि राम भक्त कlर सेवकों की वजह से ही आज   श्री राम जी का मंदिर बन सका है ,अब हमें भगवान श्री कृष्ण के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ रही है ,निश्चित ही सनातनियों की विजय होगी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए योगिनी पीठाधीश्वर आचार्य अवध सरकार गोवर्धन ने कहा कि योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का मंदिर भव्य और दिव्य बनेगा ।इसके लिए ईदगाह का हटना परम आवश्यक है। हमारी लड़ाई अपनी जमीन वापस लेने की है ,हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले कभी किसी संपत्ति पर अवैध कर कब्जा नहीं करते ,कार्यक्रम संयोजक सुखराम सिंह कमल एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने कहा कि न्यास द्वारा कार सेवकों का सम्मान कर हम अपने आप में हर्षित है, कlर सेवकों का सम्मान करते हुए हमें गौरव महसूस हो रहा है इस अवसर कlर सेवकों  के रूप में। अशोक शर्मा ,बिशन स्वरूप राधेश्याम, बपत्ती राम , गोविंद प्रसाद, श्याम दास मिश्रा ,,शालिग्राम  बटीया , अजय मित्तल का सम्मान किया गया । उपस्थित जनों ने अयोध्या हुई हमारी है अब मथुरा की बारी है के ओजस्वी नारे लगाए ।इस अवसर पर उपस्थित जनों में महानगर अध्यक्ष मथुरा ठाकुर नरेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, ब्रह्मचारी सोनू शास्त्री , राहुल गौतम, प्रदेश सचिव पं जय राम शर्मा ,मंजू सिंह राजावत, गोपाल दास गोवर्धन , चैतन्य शर्मा, दीपक उपाध्याय ,मोहित उपाध्याय, रविंद्र गोला, दीपक सिंह,  राजेश उदयवाल ,मनीष गर्ग, मनोज मित्तल, नीरज मित्तल ,संचालन राजेश पाठक ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने