मथुरा।सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) ने मथुरा न्यायालय में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं हेल्थ टॉक का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव नीरु शर्मा एवं जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग एवं सिम्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा हुआ। जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष गर्ग की अध्यक्षता में केन्द्रीय कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सिम्स हॉस्पिटल मथुरा के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आशीष जैन, अपर जिला जज हरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारी, अधिवक्ता तथा परिवारीजन उपस्थित रहे। अपर जिला जज व प्रभारी अधिकारी नजारत नितिन पाण्डेय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के आयोजन व व्यवस्था में विशेष सहयोग किया गया। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा डॉ. अजय कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डॉ. भूदेव सिंह, डॉ. अमित कश्यप, डॉ. स्वाति जाड़िया, डॉ. दीपेश गुप्ता, डॉ. अजस्वी यादव, डॉ. सचिन शर्मा आदि उपस्थित रहे तथा सभी अधिकारियों ने सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव नीरू शर्मा और जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग जी के सहयोग से सिम्स हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. एस.के.गुप्ता, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आशीष शर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अर्पित अग्रवाल, जनरल सर्जन डॉ. ब्रिजेंद्र तिवारी, ऑर्थोपेडिक्स डॉ. स्वप्निल वर्मन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. दिशा वर्मन, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा सिंह शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा शर्मा आदि उपस्थित रहे। इसके साथ स्वास्थ्य शिविर में ही ई.सी.जी. ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, विटामिन डी, कैल्शियम की जाँच एवं नि:शुल्क परामर्श दिया गया। समाज को स्वस्थ रखने के लिए सिम्स हॉस्पिटल संकल्पित है। सिम्स है तो मुमकिन है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know