Manoj Gupta की रिपोर्ट
इंडो-नेपाल सीमा से करीब 5 किमी अंदर नेपाल के मर्चवारी गाउपालिका इस्लामपुर ज़िला रूपनदेही की शेषमान कुर्मी की 8 वर्षीय पुत्री की रेप करके हत्या कर लाश को नदी में दबा दिया था ।
सूत्रों के मुताबिक शेषमन कुर्मी के घर उसके एक दोस्त मार्चवारी गाउपलिका सोनबर्षा निवासी अकबर अली दर्जी का हमेशा आना जाना रहता था ,जिसकी नजर शेशमन के 8 वर्षीय पुत्री पर गड़ी थी, किसको पता कि दोस्ती जैसे रिश्तों की कलंकित कर देगा।
29 दिसंबर की रात को अकबर अली(30) शेषमन के 8 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर उसके घर से ले जा कर बलात्कार कर हत्या कर दिया, फिर गैडहवा नदी के खुरखुरिया घाट पर ले जाकर नदी में दबा कर छिपा दिया।
बहुत खोजबीन करने पर जब पता नही चला तो घर वालों को शक होने लगा और नेपाल पुलिस को इसकी सूचना दी ।
नेपाल पुलिस के दबाव बनाने पर बलात्कार करने का पता चला और नदी में दफनाने की बात कबूल किया।
आरोपी अकबर अली अभी पुलिस की गिरफ्त में है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know