संवाददाता रणजीत जीनगर


दौसा:- नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में चलाई जा रही “के.टू.के. वॉक फॉर हेल्थी इंडिया” पद यात्रा श्रीनगर से जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ से क़रीब 900 KM का सफ़र तय करके करनाल पहुँच गई है। 
प्रदेशाध्यक्ष एन.एस.ओ राजस्थान राकेश कुमार मेहरा ने बताया कि स्वस्थ युवा - स्वस्थ भारत “ड्रग्स फ्री इंडिया - पेस्टिसाइड फ्री इंडिया” की थीम लेकर चल रहे दीपक यादव व हीरालाल महावर का क्रिकेटर सुमित नरवाल व एएसपी सोनू नरवाल द्वारा स्थानीय रोड धर्मशाला के बाहर भव्य स्वागत किया गया व नशामुक्त भारत की इस मुहिम की सहारना की गयी।पद यात्रा धर्मशाला से चलकर बाज़ार के रास्ते से महाराणा प्रताप चौक से नमस्ते चौक पहुची, जिसमे युवा साथी पैदल चलकर साथ गये और नमस्ते चौक से पानीपत की ओर विदा कर दिया गया। पद यात्रा में संस्था के मुख्य सलाहकार सरदार हरमिन्दर सिंह भी शामिल हुए।
इस अवसर पर एन.एस.ओ टीम से प्रदीप मेहला, कुलदीप प्योंत, आकाश शर्मा, विश्वास वालिया, सनी छिक्कारा, रविन्द्र मलिक, भूषण शर्मा, यशपाल, मोहित रोहिला, सचिन शर्मा, सिमरन नागपाल, शालु राणा, बट्टा सिंह, कीमती लाल, भारत मक्कड़, जतिन कुमार, अभिषेक, ज्योति, गरिमा शर्मा, शालु कुमारी, प्रतीक्षा, चींकी, ईशा आदि पैदल यात्रा में शामिल रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने