अयोध्या

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध  ।

राम नगरी अयोध्या में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग क्षेत्र परिसर में शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का निर्णय किया है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मूलाकात के बाद किया उन्होंने कहा कि अयोध्या राम नगरी हिन्दूओं का तीर्थ क्षेत्र है इसलिए राम नगरी अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक का निर्णय लिया गया है। अयोध्या राम जन्मभूमि क्षेत्र के पंचकोसी परिक्रमा परिक्षेत्र में शराब बिक्री की रोक पर अयोध्या के साधु संतों ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को बधाई दी है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश पहले ही दिया जा चुका और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के परिक्षेत्र में शराब की दुकानों को हटायें जाने का आदेश दिया गया है और शराब की दुकानें हटायें जाने की कार्यवाही शुरू हो गई है और कुछ शराब बिक्री की दुकानें हटाई भी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने