रिपोर्ट शोभित अवस्थी
आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने खराब प्रदर्शन करने वाले एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी व प्रधानों की बैठक की। जिलाधिकारी ने 15वें वित्त एवं राज्य वित्त के अंतर्गत धनराशि व्यय न कर पाने वाली पंचायतों के सचिवों व प्रधानों से कड़ी नाराजगी जतायी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी भरावन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में बिल्कुल धनराशि व्यय नही हुई है वहाँ सेक्रेटरी व प्रधान के विरुद्ध एफआईआर करायी जाए। ग्राम पंचायतें लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाएं। सचिवों को यथासंभव पूरे वित्तीय वर्ष के लिए तैनात किया जाए। बीच मे स्थानांतरण से बचा जाए। प्रत्येक माह ग्राम पंचायत की बैठक करायी जाए। प्रत्येक माह डोंगल की सक्रियता के संबंध में प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाए। व्यय करने में वित्तीय नियमों का पालन किया जाए। गाँव की मुख्य सड़कों का निर्माण कराया जाए। प्रकाश की व्यवस्था करायी जाए। विकास कार्यों में पूर्ण निष्पक्षता रखी जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार, पीडी डीआरडीए गजेन्द्र तिवारी, डीपीआओ विनय कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know