उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचूढी सहागिया में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण मानक विहीन होने के कारण दीवारों में दरार व छत से पानी टपकने की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021/ 22 के द्वितीय वर्ष में उक्त ग्राम सभा में सचिवालय निर्माण का कार्य शुरू किया गया था,निर्माण कार्य में मानक विहीन होने से आज दिनों तक पूर्ण रूप से सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। सचिवालय के दीवारों में दरार व शौचालय के बाथरूम भी मानक विहीन होने के कारण जीण शीण अवस्था में है। लोगों का कहना है कि भवन का छत से पानी टपकता रहता है वहीं पर सचिवालय के बाहर मनरेगा के दो-चार मजदूर के साथ रोजगार सेवक अशोक कुमार की देखभाल में थोड़ा बहुत इधर-उधर मिट्टी पाट रहे थे, अब बताना यह है, कि मास्टर रोल पर कितने मजदूर काम कर रहे हैं जबकि मौके पर बाबूलाल, छागूर प्रसाद, जगराम, दुःखी 25 दिसंबर को कार्य करते हुए मिले। रोजगार सेवक ने बताया कि मास्टर रोल पर काम करने वाले मजदूरों की संख्या हमें याद नहीं है, आप ऑनलाइन से मजदूरों का नाम निकाल सकते हैं।और यह भी कहा कि इस बारे में साहब से सम्पर्क कर सकते हैं। सचिवालय के बगल सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। उक्त शौचालय में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं है। व्यवस्था देखने वाली तेजी देवी ने बताया कि हमें किसी प्रकार की दवा व साफ करने का सन साधन व पानी की व्यवस्था में पानी का सालों से खराब पड़ा है लगभग तीन चार माह मानदेय नहीं मिला है। और साफ सफाई करने के लिए कोई दवा वगैरा नहीं दी जा रही है, जिससे शौचालय की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से बताया, फिर भी दवा या धुलाई की व्यवस्था पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया। ग्राम विकास अधिकारी अमरनाथ राय से फोन पर संपर्क करने पर बताया कि इस ग्राम सभा का कार्य भार दो माह पहले चार्ज लिया है। मिली शिकायतों पर सुधार करने की के लिए प्रयास किया जायेगा है। सार्वजनिक सुलभ शौचालय के साथ सफाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया की वहां पर कार्यरत महिला द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है दवा की व्यवस्था इस बीच नहीं हो पाई थी इसलिए कुछ गंदगी हो सकती है।
सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर कार्यरत महिला ने यह बताया की निर्माण होने से आज तक साफ सफाई के लिए बाल्टी ब्रुर्स आदि संसाधन नहीं उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों से मानक विहीन कार्य होने की जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know