जौनपुर। लूट और हत्या की घटना पर व्यापार मंडल ने व्यक्त किया रोष
जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृत सर्राफा व्यवसायी के परिवार मिलकर सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का विश्वास दिलाया।जिलाध्यक्ष श्री टंडन ने इस दर्दनाक घटना की निंदा करते हुए व्यापार मंडल के तरफ से रोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश करने का प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी व जौनपुर नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने संयुक्त रूप से अपना रोष व्यक्त किया और कहा कि इस परिवार में 7 वर्ष पहले भी हत्या का प्रयास और वर्ष 2020 में एक भाई की लूट और हत्या की जा चुकी है और यह तीसरी घटना है। प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए, इतनी दर्दनाक घटना मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर बार-बार हो रही है जिससे व्यापारी समाज में भय और आतंक का माहौल है, इस हत्या और लूट का पर्दाफाश अभिलंब किया जाए। जिला युवा अध्यक्ष संतोष अग्रहरि एवं जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि घटना के तीन दिन बीत चुके हैं जिसमें अपराधियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी और ना ही सोने चांदी से भरा आभूषण बरामद हुआ। इस घटना से व्यापारी डरा और सहमा हुआ है। बतादें कि 23 दिसंबर की शाम को बक्शा क्षेत्र के फतेहगंज बाजार, में बाइक सवार 3 बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी उमेश सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी फतेहगंज बाजार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और जेवर से भरा हुआ बैग लूट ले गए। प्रतिनिधि मंडल में मदन लाल केसरवानी, मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज कुमार साहू,अनिल कुमार वर्मा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know