जौनपुर। मृतक परिवार हत्या के खुलासे से संतुष्ट नहीं: सपा
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक जिलाध्यक्ष समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ विगत दिनों अपराधियों द्वारा फतेहगंज बाजार में उमेश सेठ की हत्या के षिकार परिजनों से क्षेत्रीय विधायक लकी यादव जिले के विधायक एवं नेताओं के साथ उनके घर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त किया और हर संम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।
सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि भाजपा सरकार मे अपराधी बेलगाम है, इस घटना को देखा जाऐं तो भरें बजार मे ऐसी घटना हो जा रही है और तो आम जगह आदमी कैसे सुरिक्षत रह सकता है। परिवार वालों से मिलकर घटना की जानकारी लिया तो पता चल रहा कि अभी भी इस घटना को अंजाम देने वाले सही अपराधी पकडे नहीं गयें है। उन्होंने कहा कि परिवार वाले कह रहे हैं कि अगर अपराधी पकड़े गए और सामान व नगदी बरामद हो गया है तो लूटा गया बैग कहा है जिसमें सामान व नगदी के साथ हमारे तिजोरी की चाभी भी थी। कहा है न पुलिस बैग बता रही है और न ही उसमें रखीं चाभी। ऐसे सवालों का जबाब पुलिस प्रशासन को देना चाहिए, नहीं तो यही प्रतीत हो रहा है कि जो खुलासा पुलिस ने किया है मृतक परिवार संतुष्ट नहीं है। प्रशासन से मांग है कि मृतक परिवार को बातों को गंभीरता से निस्तारण करें और सरकार से समाजवादी पार्टी की मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का काम करें। इस अवसर पर विधायक रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजनाथ यादव, राजन यादव दीपचंद राम, राहुल त्रिपाठी, राजेंद्र यादव, राकेशअहीर, सोचनराम विश्कर्मा, प्रभाकर मौर्या, आरबी यादव, बच्चूलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know