उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड श्रीदत्त गंज के अंतर्गत ग्राम चमरूपुर पुरे भड़वा जोत उतरौला गोंडा मार्ग पर सड़क से सटा नाली का गंदा पानी पक्की सड़कों पर भरा हुआ है।भड़वा जोत में सड़क के पूर्व तरफ बने मकान से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।
और नाली भट जाने से गन्दे पानियों का आवागमन बना रहता है। जिससे लोगों को आने जाने में दुश्वारियो का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई महीनो से नाली की सफाई नहीं हुई है, छोटे-छोटे बच्चे उसी रास्ते से होकर स्कूल जाते हैं। कभी-कभी बच्चे इस नाली गिरकर चोटिल हो जाते हैं और उनका कपड़ा भी खराब हो जाता है, कभी-कभी भारी वाहन के आ जाने से गंदा पानी का छींटा लोगों के ऊपर पड़ता रहता है। सड़क के किनारे नाली का साइफन बना हुआ है जो हमेशा खुला रहता है साइफन के खुले रहने से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। भडवाजोत के निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने कहा,कि हम लोग कई बार सम्पूर्ण तहसील दिवस,थाना दिवस, ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से शिक़ायत की है, लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दिया।
इस मौके पर राकेश कुमार, धनीराम,श्याम किशोर, हनुमान प्रसाद, अमेरिका प्रसाद, जनक राम, मक्कू,राजू, महावीर प्रसाद, कैलाश आदि ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नाली बनवाने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know