कैम्पियरगंज। शरीफुन्नीशा आयशा खातून गर्ल्स इंटर कॉलेज ग्राम मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन पोस्ट भौराबारी कैम्पियरगंज के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्यअतिथि फतेह बहादुर सिंह विधायक कैम्पियरगंज/ पूर्व कैबिनेट मंत्री व विशिष्ट अतिथि के रूप में अश्वनी जायसवाल ब्लॉक प्रमुख कैम्पियरगंज थे। कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण विधायक जी द्वारा अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए मुख्यअतिथि के रूप प्रमुख अश्वनी जायसवाल को भेजा गया। शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख जी द्वारा शिलान्यास बोर्ड पर डीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया।
तत्पश्चात प्रबंधक अल्हाज गुलाम कादिर अंसारी द्वारा मुख्यअतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। साथ ही अति विशिष्ट के रूप में उपस्थित सैफ़ुद्दीन अब्बासी (चुन्नु बाबू) समाजसेवी, धर्मनाथ यादव ग्राम प्रधान जंगल बब्बन, छेदी जासवाल ग्राम प्रधान मोहनाग का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। प्रमुख जी द्वारा अपने उद्बोधन में मंत्री जी के द्वारा दिये गए संदेश को बताते हुए,कहा गया कि गुलाम कादिर अंसारी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है
वो बहुत ही प्रसंसनीय है। प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव,जवार के बच्चे जब विद्यालय से शिक्षा हासिल करके अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे तो बहुत खुशी होगी।
इससे क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन होता है। इसीक्रम मो० अय्यूब अंसारी (डायरेक्टर/सदस्य) द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस इंटर कालेज का निर्माण कराने का एक मात्र उद्देश्य है कि गाँव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। क्योंकि बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन अधूरा होता है। कार्यक्रम में मो० रमज़ान प्रधानाचार्य आशिक अली मेमोरियल किसान जू०हाई स्कूल,कारी बदरे आलम,देवीदीन प्रजापति,मक़बूल आलम,अनवर आलम,अलाउद्दीन, जुनेद अख्तर,मो०यूसुफ,शोएब,आसिफ़,धनंजय,वसीम,भीमसेन, रामश्रृंगार,दिनेश कुमार, शाहनवाज आलम ग्राम प्रधान रिगौली के साथ-साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know