जौनपुर। गुरु गोविंद सिंह शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन
जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति एवं निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्ट) के तत्वाधान में श्री गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार की शहादत को श्रद्धांजलि देते हुए 29 दिसंबर को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी सांइ सिलम तेजा ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि कर्नल आर एस मोनी और सीएमएस के के राय ने गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार की तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाया और दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने किए गए कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को बताया। उन्होंने कहा की गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्र ने यहां तक की माताजी ने भी धर्म और देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह इतिहास हमारे युवाओं तक पहुंचाना होगा, ताकि वह अपने बलिदानियों की गौरव गाथा के बारे में जान सके।कर्नल आर एस मोनी ने कहा कि भारतवर्ष युवाओं का देश है यहां सिर्फ रक्तदान के प्रति उनमें जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है अगर 4 साल में भी एक युवा एक बार रक्तदान करता है तो हमारे यहां रक्त की आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाएगी। युवाओं से निवेदन है कि वह आगे बढ़कर रक्तदान करें और दूसरे को भी प्रेरित करें। मुख्य अतिथि सांइ सिलम तेजा ने अपने संबोधन में रक्तदान महादान के बारे में बताते हुए संस्था के प्रयासों की सराहना की। आज समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों और संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान करने की आवश्यकता है जिससे रक्त कोष हमेशा भरे रहे, जिससे रक्त ना मिलने की वजह से किसी की मृत्यु ना हो। कार्यक्रम को सीएमएस डॉक्टर के के राय, डॉक्टर केके पांडे एवं डॉक्टर सायन दास आदि ने भी संबोधित किया। डॉक्टर दास ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए उसके फायदे को बताया। उन्होंने कहा की एक स्वस्थ आदमी अपने जीवन काल में 188 बार और एक स्वस्थ महिला 160 बार रक्तदान कर सकती है हर 3 महीने पर साल में चार बार रक्तदान किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में करीब 50 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्नल आर एस मोनी, समाजसेवी संजय सेठ जी, नीरज शाह, अमित सिंह, अरविंद कुमार, सौरभ सिंह, नितिन गौतम, अमित शर्मा, कुषुम सिंह, चंदन तिवारी, आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन रंजना उपाध्याय ने किया। स्वागत और देशभक्ति गीत खुशी मिश्रा और सूची मिश्रा प्रस्तुत किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने