मथुरा : ब्रजनगरी में शीत लहर का प्रकोप जारी, हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से लोगो का बुरा हाल, सर्दी में जहाँ सम्पन्न परिवार के लोगो की हालत खराब है। तो ऐसे में सड़को पर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चो की क्या हालत होती होगी। इसी दर्द को समझते हुए। सामाजिक संस्था गीतांजली फाउंडेशन द्वारा ठंड से परेशान हो रहे हजारो ऐसे परिवारों तक मदद पहुँचाने के उद्देश्य से संस्था द्वारा ठंड से राहत मिशन नाम से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से टीम के वॉलिंटियर्स द्वारा करीब 51 दिनों तक यह अभियान मथुरा एवं मथुरा के बाहर अगल अगल क्षेत्रो में रखा गया है। जिसका सर्वे टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। फिर सर्वे के आधार पर ऐसे परिवारों की जानकारी निकालकर उन्हें सामान वितरित किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर से की गई थी। जिसमे जरूरतमंद परिवारों तक ठंड से बचाव के लिए निःशुल्क कपड़े, राशन, खिलौने, एवं अन्य जरूरत का सामान पहुँचाकर उनकी मदद की जा रही हैं। जिससे इस कड़कड़ाती ठंड से इन्हें राहत मिल सकेगी। टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक कर गर्म कपड़े एवं अन्य जरूरत का सामान एकत्रित किया जा रहा है। फिर उसे फिल्टर कर उपयोग लायक बना कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जा रहा है। टीम द्वारा दिन रात एक कर इस इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है। टीम के सदस्यों का कहना है। कि इसकी सफलता का श्रेय सभी मथुरावासियों, वॉलिंटियर्स एवं हर उस व्यक्ति को जाता है। जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से गीतांजली फाउंडेशन से जुड़ा हुआ है।
ब्रजनगरी में ठंड से परेशान हो रहे जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचा रहे मदद:
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know