उतरौला बलरामपुर पीड़ित महिला के पी अंजनी सम्पूर्ण तहसील, थाना कोतवाली व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को कई प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। फिर मैं मजबूर होकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि विपक्षी कृष्ण कुमार पुत्र सन्त राम निवासी ग्राम नंदौरी तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर का मूल निवासी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह दबंग सरकश व राजनैतिक व्यक्ति हैं मैं उससेअपना तीन मंजिला मकान को बेचने के लिए इनसे 85 लाख रुपए में तय कर रखी थी। लेकिन विपक्षी ने मेरी बहन लेखा के पी को 10 लाख रुपए देकर इन्होंने स्टाम्प पेपर पर 50 लाख रुपए धोखा धडी करके लिखवा लिया। और मेरी बहन लेखा के पी से मेरे मकान की चाभी ले लिया। उस समय मैं जेल में बंद थी। और जब मैं जेल छूटकर आई तब मै अपने घर पर गई,तब मुझे पता चला कि घर में रखे 5 लाख रुपए का जेवरात और अस्पताल से सम्बंधित मशीन एवं घर में लगे ए सी, और वासिग मशीन आदि घरेलू सामान नहीं था।जिसे विपक्षी द्वारा उठाकर अपने घर ले गया है।जब मैं विपक्षी से अपने सामान के बारे में पूछने लगी, तो विपक्षी मेरे ऊपर भड़क गया।और हमको जान से मरवा देने की धमकी देने लगा है।और विपक्षी ने मेरा पूरा पैसा 85 लाख रुपए दिए बिना मेरा मकान लेना चाहता है। विपक्षी प्रार्थनी को उसके मकान में रहने नहीं दे रहा है। और प्रार्थनी को फोन के माध्यम से बार बार जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है। प्रार्थनी को रहने का कोई ठिकाना नहीं है। प्रार्थनी के साथ उनकी 75 साल की बूढ़ी मां और 5 साल की छोटी सी बच्ची रहती है। प्रार्थनी इनको लेकर कहां जाएं। प्रार्थनी बहुत ही परेशान व डरी हुई महिला हैं। क्योंकि प्रार्थनी को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थनी अपने किसी पहचान वाले के यहां रहने के लिए जाती है, तो विपक्षी अपने गुंडों को भेजकर उसको डरवा धमकाकर जान से मारने की धमकी भी दिलाता है। प्रार्थनी बिल्कुल से बे सहारा हो गई है।और विपक्षी प्रार्थनी को उसके मकान को अन्य व्यक्तियों के द्वारा बेचने से मना कर रहा है। विपक्षी का कहना है, कि प्रार्थनी अगर किसी दूसरे के द्वारा अपना मकान बेचतीं है।तब भी हम उसको‌ जान से मरवा देने की धमकी बार‌ बार दें रहा है। जिससे प्रार्थनी बहुत ही सहमी व डरी हुई महिला है। क्योंकि प्रार्थनी को हार्ट व बी पी का पेशेंट है।अगर प्रार्थनी को डरवाने धमकाने से कोई बात हो गई तो इनकी बूढ़ी मां व पांच साल की बच्ची कहां जायेंगी। विपक्षी ने प्रार्थनी को धमकी दी है कि आप 31/12/23 तक यू पी छोड़ कर कहीं चली जाओ, नहीं तो जान से मार कर तुम्हारा टुकड़े टुकड़े करवा दूंगा।जब मैं इस बात को लेकर थाना कोतवाली उतरौला गई तो वहां पर तैनात कृष्ण कुमार पटेल नामक एक सिपाही ने मेरा मोबाइल नंबर लेकर मुझे थाने ‌से वापस कर दिया।और सिपाही ने मेरा मोबाइल नंबर गुंडे मवालियों को दे दिया गया है। जिससे विपक्षी का कहना है कि मैं उतरौला कोतवाली की मदद से कर रहा हूं। तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड पाओगी। जिससे प्रार्थनी बहुत सहमी व डरी हुई महिला है अगर प्रार्थनी को कोई भी हानि हूई तो इसके  जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। क्योंकि मैं मुख्यमंत्री को दो बार प्रार्थना पत्र दे चुकी हूं। लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी है।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने