हरदोई पिहानी
सेंट जेवियर स्कूल के प्रांगण में चिकित्सक टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। महिला, पुरुष चिकित्सको के टीम का नेतृत्व डॉक्टर फरीद खान ने किया। इस शिविर में विद्यालय के 583 छात्र-छात्राओं की जांच की गई। विशेषज्ञ डॉक्टर फरीद खान ने छात्र-छात्राओं से उनके खानपान रहन-सहन सहित कई तरह की जानकारी ली और वह पढ़कर क्या बनना चाहते इस संबंध में भी पूछा और उन्हें उचित सलाह और दवा भी दिए। डॉक्टर ने बच्चों के नाक, कान, गला, दांत, पेट संबंधित जांच की।
महिला चिकित्सक मोहसिना खान छात्राओं को एक साथ बैठा कर उनका कुशल क्षेम पूछा साथ ही सामाजिकता की बात की और महिलाओं की बीमारी से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर भी बात की। शिविर में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताकर स्वास्थ्य जांच भी करवाई। सेंट जेवियर स्कूल के स्टाफ ने चिकित्सक टीम को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की जीवन शैली से उपजी चुनौतियों में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ों तक को स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। कैंप में नेत्र परीक्षक अतीक खान,साबिल खान मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know